उत्तराखण्ड
एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना
नई दिल्ली । देश में एक दिन में कोविड-19 के 702 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण के सक्रिय मामले 4097 हो गए है। नया वेरिएंट वह सर्दी मौसम के कारण कोरोना के मामलों में तेजी आई है। 2020 से अब तक देश में 4.5 करोड़ से अधिक लोग कोविड संक्रमित हो चुके हैं और 5.3 लाख से अधिक मौतें हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीते 24 घंटे में 6 की मौत हुई है। इनमें महाराष्ट्र में दो कर्नाटक केरल पश्चिम बंगाल व दिल्ली मैं एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इससे पहले 22 दिसंबर को 752 नए मामले दर्ज हुए थे। ठीक होने वालों की दर 98.81 प्रतिशत है।