जरूरतमंद लोगों को गरम कपड़े देने की अपील
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की पहल पर देहरादून जिला प्रशासन ने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंद लोगों के लिए गर्म कपड़े एकत्रित कर रहे हैं, और लोगों से जरूरतमंद लोगों के लिए गरम कपड़े देने की अपील की है। जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ती सर्दी के कारण कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए लोगों से अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को भेंट करना चाहिए। उन्होंने गरम कपड़े भेंट करने के लिए 18 00 18 02 5 25 पर फोन कर टीम को अपने घर बुलाकर उन्हें कपडे़ देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बस या देहरादून स्मार्ट सिटी ऑफिस, सात्विक टावर, कौलागढ़ रोड, देहरादून में भी कपड़े दे सकते हैं। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपने अनुपयोगी गर्म कपड़े जरूरतमदों के लिए भेंटकर जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भेंट किये गए कपड़ों को जरूरतमंद लोगों तक पंहुचा रहा है। जिलाधिकारी की पहल पर गत वर्ष भी यह अभियान चलाया गया था,और जनपद वासियों के सहयोग से 10 हजार से भी अधिक कपड़े जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं, पुरूषों, दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को दिए गए थे।