Uncategorized

शिक्षा विभाग में 10 हजार नौकारियां देंगे : डा. धन सिंह रावत

अल्मोड़ा। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा,सहकारिता,उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में पहुंचकर अल्मोड़ा एवं बागेर के 170 नव नियुक्त नर्सिग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। जिसमें अल्मोड़ा के 113 एवं जनपद बागेर के 57 नव नियुक्त नर्सिग अधिकारी शामिल हैं।
इस दौरान मंत्री डा. धन सिंह ने नव नियुक्त नर्सिग अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जो जिम्मेदारी आज मिल रही है उसका निर्वहन ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी पदों पर भर्ती कर रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग 11 हजार लोगों को नौकारी देने जा रहा है, जिसमें वार्ड ब्वॉय, एएनएम,सीएओ, लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन सहित 500 चिकित्सकों की नियुक्ति मार्च में करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग में सभी श्रेणी का कोटा पूरा कर लिया गया है। अब किसी भी कोटे के पद चिकित्सा विभाग में खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 10 हजार पदों पर नौकरी देने जा रहे है। नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में ढाई हजार चतुर्थ श्रेणी पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 378 करोड़ मेडिकल कालेज के लिए दिये हैं। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज को निर्देश दिये कि धनराशि खर्च करने की गति काफी धीमी चल रही है। उन्होंने प्राचार्य को निर्देश दिये कि सांसद, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर मेडिकल कालेज के कायरे में गति लायी जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया जाए कि वे मैनपावर को बढ़ायें ताकि कार्यों में तेजी लायी जा सके, ताकि धनराशि समय से खर्च हो सके। मंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज के लिए खत्याड़ी के लोगों ने जो भूमि दी गई है उसके लिए सरकार ने चार करोड़ रजिस्ट्ररी के लिये अवमुक्त कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोमेर में उप जिला चिकित्सा 50 बेड का बनाया गया है। इसके लिए 30 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। मानिला व लमगड़ा में भी नवभवन बनाने के लिए धनराशि दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जरूरत अनुसार हर चिकित्सालय में चिकित्सों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा जनपद अल्मोड़ा व बागेर जनपद में 100 प्रतिशत चिकित्सक नियुक्त कर दिए जाएंगे। कोई भी चिकित्सकों के पद खाली नही रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो बंड के चिकित्सक चिकित्सालयों से गायब है उन्हें सरकार बर्खास्त करने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कुल 09 मेडिकल कालेज हो गए हैं। इसलिए हमारे पास चिकित्सकों की कोई कमी नहीं रह गई है। उन्होंने कहा जिन नसिर्ंग अधिकारियों के नियुक्ति पत्र अभी नहीं आए हैं, उन्हें 20 जनवरी तक नियुक्ति पत्र प्राप्त हो जाएंगे। इस दौरान विशिष्ट अति सांसद अजय टम्टा ने कहा जल्द ही पिथौरागढ़ में भी मेडिकल कालेज शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button