दून अस्पताल में कार्यरत 50 संविदाकर्मियों को हटाया
देहरादून। दून अस्पताल में कार्यरत 50 संविदाकर्मियों की सेवाओं को समाप्त कर दिया गया। ये कर्मचारी दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में उपनल और टीडीएस के माध्यम से तैनात किए गए थे। टेक्नीशियन संवर्ग के पदों पर नियुक्त इन कर्मचारियों को हटाने के बाद इनके स्थान पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय जल्द ही इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेगा। वही उपनल संयुक्त मोर्चा ने अस्पताल में तैनात इन संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त करने का विरोध किया है। मोर्चा के संयोजक विनोद गोदियाल ने कहा कि यदि आदेश निरस्त नहीं किया जाता है तो मेडिकल कालेज के प्राचार्य का घेराव किया जाएगा। इस सम्बंध में दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर आशुतोष सयाना ने कहा है कि संविदा कार्मिकों को तकनीशियन के रिक्त पदों के सापेक्ष रखा गया था। अब इन पदों पर स्थायी नियुक्ति हो गई है। ऐसे में उनकी सेवाएं बहाल नहीं रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि संविदा व आउटसोर्स पर तैनात कार्मिकों की सेवाएं उनके नियुक्ति पत्र में वर्णित सेवा अनुबंध शर्तों के अनुसार नियमित नियुक्ति होने पर स्वत: समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा निदेशालय जल्द ही इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेगा। इसके बाद संविदा व आउटसोर्स पर तैनात इन कार्मिकों की सेवाएं अनुबंध शर्तों के अनुसार नियमित नियुक्ति होने पर स्वत समाप्त हो जाएंगी। आपको बता दे कि संविदा कर्मी तकनीशियन संवर्ग के अंतर्गत रेडियोग्राफिक, रेडियोथेरेपी, ओटी टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, आडियोमेट्री टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट आदि पदों पर तैनात थे।