टैक्सी चालक ने चाकू से गोदकर युवक की हत्या की
चम्पावत। चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक में में एक युवक ने दूसरे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर चाकू को बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार जिले के पाटी ब्लॉक पनिया निवासी बबलू सिंह टैक्सी चालक है। उसका काजिना निवासी खिलानंद जोशी उर्फ खिलेश (30) पुत्र सुरेश चंद्र जोशी के बीच किसी बात पर बोलचाल हो गई। इसके बाद बबलू सिंह ने अचानक चाकू निकाल कर खिलेश पर कई वार कर दिये। चाकू लगने से खिलेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद बबलू ने खुद ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को 108 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित युवक को हत्या में प्रयुक्त चाकू समेत हिरासत में ले लिया है। आरोपित युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह एक लड़की से प्रेम करता है। खिलानंद भी उस लड़की को पसंद करता था और उससे बात करता था। ख़िलानन्द का उस लड़की से बातें करना पसंद नही थी। इसी बात को लेकर वह ख़िलानन्द से रंजिश रखता था। कल देर शाम उसका और ख़िलानन्द का आमना सामना हो गया और तैश में आकर उसने ख़िलानन्द पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।