चेक पोस्ट पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरा
देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने अधिकारियों को लोकसभा चुनाव को देखते हुए हर चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा और सर्विलांस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने देश में लॉ एंड ऑर्डर, पुलिस बल एवं केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश के सभी जिलोें से जारी हथियार लाइसेंस धारकों की सूची का पुनरीक्षण कर उनका सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को विभिन्न जिलोें के हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर की सूची तैयार करने को कहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग को लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध शराब का भंडारण एवं तस्करी करने वालों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग से ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों के शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्रीय पुलिस बलों के शिविर के लिए प्रस्तावित स्थलों पर मूलभूत व्यवस्थाओं के पहले से स्थलीय निरीक्षण कर समुचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए।