उत्तराखण्ड
सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरा करें
गोपेश्वर। लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चमोली के जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रिटर्निंग ऑफिसर और नोडल अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन संबधी सभी व्यवस्थाएं समय से पूरा करने के निर्देश। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को जिले के सभी लाइसेंसी बंदूक शीघ्र जमा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों पर रैम्प, पानी, विद्युत, शैड़, दरवाजे, खिड़की, फर्नीचर एवं अन्य जरूरी सुविधाओं को तत्काल बहाल किया जाएं। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को गंतव्य स्थान पर सकुशल पहुंचाने और मतदान के पश्चात उनकी वापसी के लिए समुचित प्रबंध किया जाएं।