Uncategorized

नदी मद डूबे तीन भाई, बहन, मौत

 कोटा। जिले के ग्रामीण इलाके के बपावर थाना क्षेत्र में रंगों के त्योहार पर मातम छा गया। होली के दिन परवन नदी नहाने पहुंचे तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों आपस में भाई-बहन हैं। ग्रामीणों ने शवों को नदी से निकाल लिया है। वहीं, पुलिस भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची है। बपावर थाना अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि घटना थाना क्षेत्र के उमरदा गांव की है. बच्चों के माता-पिता मजदूरी के लिए चले गए थे। इस दौरान पीछे से तीनों होली खेलने के बाद नदी पर नहाने चले गए। नदी गांव से आधा किलोमीटर दूर स्थित है, जहां पर कोई नहाने भी नहीं जाता। ऐसे में इस घटना की जानकारी भी किसी को नहीं थी। जब तीनों बच्चों घर पर नहीं मिले तो उनके परिजनों ने तलाश की। इसके बाद बच्चों के नदी की तरफ जाने की जानकारी मिली। जब वहां पहुंचे तो तीनों के कपड़े नदी के किनारे मिले। इसके बाद ग्रामीणों ने नदी से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला है। एसएचओ ने बताया कि तीनों के शव को निकालकर बपावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतकों की पहचान राजकुमार के पुत्र  6 वर्षीय वंश उर्फ पपीता, 8 वर्षीय लखन सगे भाई बहन हैं।  जबकि 11 वर्षीय अभिषेक पुत्र गुमान सिंह इनका चचेरा भाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button