Uncategorized
4 युवकों की डूबने से मौत
तेलंगाना। कुमुराम भीम आसिफाबाद जिले में होली खेलने के बाद नदी में नहाने गए चार युवकों की डूब कर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नदीमाबाद, कौताला मंडल के रहने वाले कमलाकर, संतोष, प्रवीण और साई ने अपने दोस्तों के साथ होली खेलना शुरू किया । होली खेलने के बाद वे तातीपेल्ली में पास की वर्धा नदी में स्नान करने चले गए। इन सभी युवकों में से चार को तैरना नहीं आता था। नदी की गहराई मालूम न होने के बाद वह डूब गए। इस हादसे की जानकारी जब आस-पास के लोगों को लगी तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नावों से तलाशी ली और घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर चार शव बरामद किए।