कार हादसे में दम्पत्ति की मौत, पुत्री जख्मी
रुद्रपुर। रुद्रपुर से नैनीताल जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दम्पत्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी पुत्री घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के खेड़ा में रहने वाले स्क्रेप कारोबार 50 वर्षीय जहूर अहमद(50) अपनी पत्नी राशिदा(48) और बेटी निदा(24) के साथ कार यूके 06 बीडी/ 9333 से बड़े भाई के घर नैनीताल जा रहे थे। इसी दौरान रुद्रपुर—हल्द्वानी मार्ग पर टांडा जंगल से आगे बेलबाबा के बीच कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा गई। सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन सवारों ने घटना की पुलिस को जानकारी दी और कार सवार तीनों घायलों को कार से निकाल कर हल्द्वानी के एसटीएच हास्पिटल पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने जहूर अहमद और उनकी पत्नी राशिदा को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी बेटी की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।