बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रदेश में मतदान प्रक्रिया शुरू

देहरादून। लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रदेश में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के तहत टिहरी और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों के 6 सौ 83 बुजुर्ग मतदाता और 302 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। गौरतलब है कि राज्य में कुल 65 हजार 160 बुजुर्ग और 80 हजारर 3 सौ 35 दिव्यांग मतदाता चिन्हित हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता पहले चरण में 10 अप्रैल तक घर से ही मतदान कर सकेंगे। दूसरे चरण का मतदान 10 से 13 अप्रैल के बीच होगा। वहीं नैनीताल जिले के नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट विपिन पंत ने बताया कि नैनीताल के 7 सौ 61 कार्मिकों को चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी कर दिये गये हैं। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र रामनगर के 1 सौ 29 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया। विधान सभा क्षेत्र हल्द्वानी में 94, नैनीताल में 232, लालकुआं में 59, भीमताल में 60 और कालाढुंगी में 316 कार्मिकों को ईडीसी जारी कर दी गई है।


