उत्तराखण्ड
नहाते समय गंगा में डूबा युवक
ऋषिकेश । दोस्त के साथ ऋषिकेश घूमने आये लखनऊ निवासी एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई।एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे युवक की पहचान रोहन जोशी उम्र 26 वर्ष पुत्र चंद्रकांत जोशी निवासी आशुतोष नगर के रूप में हुई। वह कृष्णा नगर, आलमबाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश निवासी अपने दोस्त दीपक निगम निवासी पराग रोड एलडीए कालोनी लखनऊ के साथ यहां घूमने आया था।
दोनों दोस्त मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के सच्चा धाम के निकट ध्रुव घाट पर नहाने के लिए पहुंचे। नहाते समय अचानक रोहन जोशी गंगा के तेज बहाव में डूब गया।