कार दुर्घटना में तीन मृत
देहरादून। मसूरी के हाथीपांव मार्ग पर कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ(आपदा संकट मोचन) की टीम ने मौके पर पहुंच कर शवों को खाई से बाहर निकाला। शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह कुछ लोगों ने सड़क पर टायरों के घिसने के निशान देखे और किसी अनहोनी की आशंका को भांपते हुए स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर सहस्त्रधारा रोड से एसडीआरएफ की टीम तुरंत दुर्घटना स्थल की ओर रवाना हो गई। टीम को कार सड़क से लगभग 500 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई मिली। राहत एवं बचाव दल रोपवे बनाकर खाई में उतरी और दो शवों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। एक शव को ग्रामीण पहले ही खाई से निकाल चुके थे। हादसे में कार HR 42F /2676 के परखच्चे उड़ गए जबकी कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार के नम्बर के आधार पर पुलिस मृतकों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।