जल उत्सव सप्ताह को लेकर बैठक
पिथौरागढ़। जल संरक्षण अभियान 2024 के अतंर्गत पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने जल संपदा के संरक्षण, संभरण एवं जल संवर्द्धन को लेकर बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागों को संवेदनशील और सूख रहे जल स्रोतों एवं सहायक नदियों, तालाबों, धाराओं आदि सभी जल स्रोतों को चिह्नीकरण कर योजना बनाने और उस पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पर्वतीय ग्रामों में जल स्रोत कम उपलब्ध होते हैं ऐसे क्षेत्रों में कंटूर ट्रेंचेंज व रिचार्ज पिट्स निर्मित किये जा सकते हैं। इसके साथ ही ग्रामों के समीप वन क्षेत्रों एवं चारागाह क्षेत्रों में चाल-खाल का निर्माण किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 1 जून से 7 जून तक जल उत्सव सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। इस अभियान के लिए शैक्षिक संस्थानों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली आदि भी आयोजित किये जाये।