उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री ने लिया बद्रीनाथ का आशीर्वाद
गोपेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बद्रीनाथ धाम पहुंचे और बद्रीनाथ में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं से बातचीत की। उन्होंने यात्रा व्यवस्था का जायजा लेते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश के अलग-अलग कोनों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहा है और उत्तराखंड सरकार इस यात्रा को शुभ व्यवस्थित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि यात्रा में जो दिक्कतें सामने आई है उन सभी का समाधान किया जा रहा है