उत्तराखण्ड
खिलाडियों के लिए आरक्षण लागू
देहरादून। प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए राज्य की सरकारी नौकरियों में अवसर प्रदान करने के लिए चार प्रतिशत का आरक्षण लागू कर दिया गया है, जिसका शासनादेश जारी हो गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश के सभी खिलाडियों के लिए यह खुशी की बात है कि वह लंबे समय से सरकारी नौकरी में 4 प्रतिशत खेल कोटा लागू करने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को लाभ प्राप्त होगा। खेल मंत्री ने कहा कि चार प्रतिशत आरक्षण और आउट ऑफ टर्न जॉब लागू किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।