Uncategorized
दूसरे दिन दो नामांकन पत्र बिके
गोपेश्वर। चमोली जिले की बदरीनाथ और हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर उप चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए आज दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिए। बद्रीनाथ से सहायक समीक्षा अधिकारी राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि अब तक कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की नामांकन का समय सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक रखा गया है। नामांकन प्रक्रिया 21 जून तक चलेगी और 24 जून तक नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून होगी। दोनों विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा।