उत्तराखण्ड
किसी से भेदभाव न हों : कंडवाल
नई टिहरी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने टिहरी जिले के नरेन्द्र नगर स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि लिंग के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में जो रूढ़िवादी विचार धारा है उसे समाप्त करना है। कंडवाल ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को महिलाओं और पीड़िताओं के साथ उचित व्यवहार करना चाहिए, ताकि पीड़ित महिला पीड़ा पुलिस को सरलता से बता सके। पुलिस कर्मियों के लिए लिंग संवेदीकरण और फोरेंसिक विज्ञान कार्यक्रम में महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को लिंग संवेदीकरण, महिला सुरक्षा व महिलाओं के साथ उचित व्यवहार पर जागरूक किया।