सतपुली में लगा आधार कार्ड शिविर
सतपुली। नगर पंचायत सतपुली में आधार शिविर लग चुका है। तीन दिवसीय आधार शिविर के दूसरे दिन लोग भारी तादात में पहुंचे। इस दौरान भीषण गर्मी में लोग परेशान भी दिखाई दिए। सामाजिक कार्यकर्ता तथा पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पहले की भांति सतपुली बाजार स्तिथ पोस्ट आफिस और एसबीआई बैंक में आधार कार्यालय खोला जाय। उन्होंने कहा कि 5 विकासखंडों केंद्र रहे सतपुली में कई ग्रामीण जगहों से जुड़ा हुआ है। जिनमें बुजुर्ग और महिलाओं की संख्या सर्वाधिक होती है। जिन्हें अपने दस्तावेज को बनाने के लिए आधार की आवश्यक्ता पड़ती है। वर्तमान में जिला प्रशासन की ओर से तहसील परिसर में लगे आधार शिविर में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे है जिन्हें खासी दिक्कतें हो रही है। और कई लोगों सड़कें खराब होने से शिविर में नही पहुंच पा रहे है। उन्होंने मांग की है आधार शिविर की अवधी बढ़ाने व पूर्व की भांति सतपुली बाजार में आधार कार्यालय खोलें जाए।