उत्तराखण्ड
मन्दिर परिसर में रोपे विभिन्न प्रजातियों के पौधे
सतपुली। हरेला के तहत जिला विधिक प्राधिकरण पौड़ी के सचिव सिविल सीनियर जज अकरम अली के दिशा निर्देशन में पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा एवं आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर विकास संस्थान के पदाधिकारियों ने हरेला पर्व पर आदिशक्ति मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान विकास मिशन के पदाधिकारी जानकी प्रसाद नैथानी, दीपक रावत, राकेश मोहन नैथानी, अनिल बिष्ट, पुखराज मिस्त्री वन विभाग सिविल सोयम सतपुली रैंज से अशोक कुमार, बबिता देवी, अनूप, दिव्या राणा, जीविका ने अनार, बोटलब्रूस, आँवला के पौधों का रोपण किया गया।