उत्तराखण्ड

दून समेत कई हिस्सों में लगेंगे सौर प्लांट

 देहरादूनप्रदेश के कई हिस्से अब सौर प्लांट के उजाले से जगमगाएंगे। सौर ऊर्जा से अब देहरादून के  इलाके भी जगमग होंगे। देहरादून जिले के सहस्रधारा-खुड़बुड़ा सहित कई अन्य क्षेत्रों में सोलर प्लांट लगाएं जाएंगे। इन प्लांट के लगने से  7 हजार 3 सौ 75 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगाऔर सौर प्लांट से उत्पादित बिजली ग्रिड को जाएगी। प्लांट स्वामियों को प्रति यूनिट के हिसाब से रुपये दिए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने बताया कि कोई भी व्यक्ति निजी व लीज की भूमि पर सोलर पावर प्लांट लगा सकता है। यह 20 किलोवाट से 200 किलोवाट का हो सकता है। स्कीम शुरू होने से अभी तक 42 आवेदनों को मंजूरी मिलने के बाद आवंटन पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस वित्तीय वर्ष में 25 आवेदन स्वीकार किये  गए हैं। 7.5 मेगावाट के करीब इसकी पॉवर है। उद्योग विभाग की ओर से एमएसएमई योजना के तहत सौर ऊर्जा प्लांट के जिले के मैदानी क्षेत्रों में 30 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है। जबकि चकराता क्षेत्र में अनुदान 40 प्रतिशत दिया जा रहा है। अनुदान और लोन की जानकारी उरेडा की वेबसाइट पर है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में चकराता के गांव कंडोई भरम, खरोड़ा, खबी, त्यूनी, नाडा और रायपुर के आईएएस कॉलोनी कुल्हान, केवल विहार सहस्रधारा रोड, पनास वैली, शिवालिक अपार्टमेंट कैनाल रोड किशनपुर, विकास लोक, नालापानी रोड अधो अधोईवाला, सहसपुर के भानवाला भाऊवाला, एलआईजी जीएमएस रोड, खुड़बुडा एमजीआरआर, रामपुर भाषवाला, शिमला बाइपास, नयागांव राजावाला, विकासनगर के बाबूगढ़, पैपलसार, विकासखंड बहादराबाद के मानुबास, इंद्रापुरम माजरा, शिवालिगनगर, कोशीपुर, फोलसी ब्लॉक में नागधात बिसीई और पौड़ी के भदेली थलीसैंण में प्लांट स्थापित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button