Uncategorized
हाथी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
रामनगर। विश्व हाथी दिवस के अवसर पर कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी,कालागढ़ और ढेला राजि (रेन्ज) में सोमवार को वनाधिकारियों ने स्कूली छात्र-छात्राओं, प्रकृति प्रेमियों के साथ मिलकर हाथी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। ढेला राजि अन्तर्गत वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में राजकीय इण्टर कॉलेज, ढेला में विश्व हाथी दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को हाथियों के व्यवहार पर आधारित डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेन्टाइन स्टोरी’ दिखाई गई। वहीं कालागढ़ रेन्ज के हाथी कैम्प में वन कर्मचारियों ने हाथियों को केले, गन्ना, गुड़ खिलाया। वहीं दूसरी ओर कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ राजि में सोमवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राजि कार्यालय से हाथी कैम्प तक रैली भी निकाली गई।