उत्तराखण्ड
संगोष्ठी में देवभूमि उद्यमिता योजना की दी जानकारी
सतपुली। राजकीय महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्राध्यापको एवं छात्र-छात्राओं को देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत एफएमडीपी से अवगत कराने, उद्यमिता एवं स्टार्टअप के विषय में जागरूक करने के लिए, प्राचार्य प्रोफेसर संजय कुमार की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देव भूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी विपिन चंद्र द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना, स्टार्टअप ,उद्यमिता आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र राणा, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो राकेश इस्टवाल, डॉ कुमार, विमल लखटकिया समेत प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।