युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
देहरादून। बालावाला में एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती दून मेडिकल कॉलेज से फिजियोथैरेपी में इन्टर्नशिप कर रही थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार भूसा स्टोर बालावाला की रहने वाली वर्षा(24) दून मेडिकल कॉलेज से फिजियोथैरेपी में इन्टर्नशिप करती थी। वह पिछले डेढ़ साल से यहां किराए पर रह रही थी। जबकी उसके परिजन उत्तर प्रदेश के महोबा में रहते हैं। पुलिस ने मकान मालिक व अन्य लोगों की उपस्थित में वीडियोग्राफी करते हुए कमरे का दरवाजा तोड़ा। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर वीडियो व फोटो ग्राफी की कार्यवाही की गई। मौके पर पूछताछ में मृतका द्वारा आत्महत्या करने का कोई कारण अब तक सामने नहीं आया है। मृतका के घर वालों को सूचित कर दिया गया है। जिनके आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।