Uncategorized
प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी
देहरादून। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई देहरादून के अधिकांश हिस्सों में भी रुक,रुक कर बारिश हुई। प्रदेश के अल्मोड़ा जिले में दो लोग कोसी में डूब गए। आपदा प्रबंधन की टीम ने दोनों को नदी से निकालकर अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जबकी दूसरे का उपचार किया गया।बागेश्वर जिले के हिमालयी गांवों में रुक-रुक कर वर्षा का दौर जारी है। मंगलवार को बाछल छाए रहे। वर्षा नहीं हुई। लेकिन रात में वर्षा होने से जन जीवन पर असर पड़ रहा है। हिमालयी गांवों में बिजली, पानी, रास्ते, संचार सेवाएं प्रभावित हैं।