बीकेटीसी के सीईओ ने लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा
रुद्रप्रयाग। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने केदारनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। शुक्रवार को धाम पहुंचकर सीईओ थपलियाल ने समिति के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए शेष यात्रा के सफल संचालन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तीर्थपुरोहितों से भी बातचीत की। उन्होंने निर्माणाधीन रावल आवास, समिति कार्यालय, भोगमंडी, कर्मचारी अवास का निरीक्षण करते हुए वहां हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने मंदिर में दर्शन व्यवस्था का भी जायजा लिया और यात्रियों से फीडबैक लिया। इससे पूर्व मुख्य कार्याधिकारी ने ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ और विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी मंदिर का भी जायजा लिया। इस मौके पर केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, विजय प्रसाद थपलियाल समेत अन्य मौजूद थे।