पिता, पुत्र पर ततैयों का हमला, मौत
नई टिहरी। जनपद के जौनपुर ब्लॉक के ग्राम सभा तुनेटा में ततैयों के झुंड ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया। ततैयों के हमले में गम्भीर रूप से घायल पिता पुत्र को ग्रामीण मसूरी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार तुनेटा गांव के सुंदरलाल(47) गत दिनों अपने आठ वर्षीय पुत्र अभिषेक के साथ जंगल में गाय चराने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उग्र ततैयों के झुंड ने अचानक पिता पुत्र पर हमला कर दिया। पिता बेटे को बचाने के लिए उस पर लेट गया। इस दौरान अपने पुत्र को बचाने के लिए उस लेट गया। उग्र ततैयों ने उनको काटना नहीं छोड़ा। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दोनों पिता, पुत्र को आनन फानन में उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय मसूरी गए जहां पर उपचार के दौरान पिता और पुत्र ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से मृतकों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।