उत्तराखण्ड
वाहन खाई में गिरा, 3 की मृत्यु
पिथौरागढ़। जिले के जाजरदेवल थाना क्षेत्र के कनारी-पाभै मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और फायर की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। फिर शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।जानकारी अनुसार, आज कनारी-पाभै मोटर मार्ग में एक स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे जा गिरा। जिसमें वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में महेंद्र नगरकोटी (55 वर्ष), निवासी- मखौलिया गांव, कैलाश कापड़ी (48), निवासी- दौला गांव, अनिल नगरकोटी (उम्र 34 ), निवासी- दौला गांव, पिथौरागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई।