उत्तराखण्ड

गांवों का दौरा कर जनसमस्याओं को सुना

रुद्रप्रयाग।  उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष  संजय नेगी ने  जिले के ग्राम पंचायत हाट, बुटोल, गढ़तरा एवं गौरीकुंड गांव में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों की समस्याओं को सुना। बैठक में ओबीसी वर्ग के लोगों ने उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को जानकारी दी है कि बंदोबस्ती में गोसांई दर्ज है जबकि कई लोग गुसांई एवं गोस्वामी अभिलेखों में दर्ज किए जा रहे हैं जिस कारण ओबीसी प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो रहे हैं। उन्होंने गुसांई एवं गोस्वामी को गोसांई उपजाति में शामिल करने की मांग रखी गई है ताकि ओबीसी वर्ग के लोगों का ओबीसी प्रमाण-पत्र निर्गत हो सके। ग्राम पंचायत हाट में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा सड़क, विद्युत, पानी, सिंचाई आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। ग्राम पंचायत बुटोल जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा गुगली-पिल्लू क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग की डामरीकरण की मांग की गई तथा अखोड़ीसेरा से खुमासेरा तोक 01 किमी सिंचाई नहर जो क्षतिग्रस्त है उसको भी दुरूस्त करने की मांग की गई। टाटा पेयजल योजना के तहत पिल्लू से बुटोलगांव तक टूटी पेयजल लाइन की मरम्मत की मांग की गई। क्षेत्र में बंदरों व सूअरों के आतंक से किए जा रहे फसलों के नुकसान से सुरक्षा की मांग की गई। ग्राम पंचायत गढ़तरा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों द्वारा जाखधार-गढ़तरा मोटर मार्ग की मरम्मत कार्य की मांग की गई तथा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध न होने से स्वास्थ्य व्यवस्था की मांग की गई। मवासा तोक में पुलिया निर्माण की मांग की गई तथा नलेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य की मांग की गई। इसके साथ ही जल जीवन मिशन योजना के तहत लोगों के घरों में पेयजल कनेक्शन तो लगा दिए गए हैं लेकिन पानी का टैंक न बनने से पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रही है। सुनीता देवी पुत्री सदानंद गोस्वामी ने परित्यागता पेंशन उपलब्ध कराने की मांग की गई। गौरी गांव में जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक सड़क चौड़ीकरण निर्माण करने की मांग की गई तथा गौरी गांव के नीचे हो रहे भूधसांव की रोकथाम के लिए सुरक्षा दीवार निर्माण करने की मांग की गई। गौरी गांव में हैलीपैड़ से टीन शैड हटाने, गौरीकुंड में गरम कुंड की सफाई की मांग की गई तथा पार्किंग निर्माण करने की मांग की गई। इसके साथ ही गौरीकुंड में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ मंदाकिनी नदी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए यात्री नदी किनारे शौच के लिए न जाएं इसके लिए उन्होंने शौचालय बनाए जाने की भी मांग की गई। अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने जन संवाद कार्यक्रम में ओबीसी वर्ग के लोगों को आश्वस्त किया है कि ओबीसी प्रमाण-पत्र के अंदर गंसाई, गोसांई और गोस्वामी जैसे उपनामों के पंजीकरण पर तकनीकी दिक्कत देखने को मिली है जिसके लिए इसका परीक्षण कर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी। सुनीता देवी पुत्री सदानंद गोस्वामी के परित्यागता पेंशन प्रकरण पर मौके पर उपस्थित समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं जिसमें जिला स्तर की समस्याओं का जिला स्तर से ही संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा समाधान कराया जाएगा तथा शासन स्तर की समस्याओं को शासन को आवश्यक कार्यवाही प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग के लिए सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसके लिए उन्होंने संचालित योजनाओं का लाभ लेने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button