उत्तराखण्ड
केदारनाथ विस सीट पर 20 नवम्बर को होगा मतदान
देहरादून। चुनाव आयोग ने मंगलवार को 13 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में उपचुनाव का ऐलान किया है। 47 विधानसभा और केरल की वायनाड सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके अलावा केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। सभी सीटों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। केदारनाथ विधानसभा सीट पर 29 अक्टूबर को नामांकन और चार नवम्बर तक नाम वापसी का मौका मिलेगा। विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद से केदारनाथ सीट खाली चल रही थी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही केदारनाथ में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता सक्रिय हो गए हैं।