सरकार ने पांच बैंकों के साथ अनुबंध किया
देहरादून। प्रदेश के सरकारी कार्मिकों के लिए कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज और अन्य लाभों के लिए राज्य सरकार और भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और जिला सहकारी बैंक के बीच अनुबंध किया गया है। राज्य के कार्मिक, जिनका सैलरी खाता इन बैंकों में है, वे इससे लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की उपस्थिति में यह अनुबंध किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी कार्मिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस अनुबंध का निर्णय लिया गया है। ये सभी बैंक कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज को कर्मचारियों के लिए और लाभकारी बनाने के लिए लगातार काम करते रहेंगे। श्री धामी ने कहा कि इन बैंकों की शाखाओं में वेतन बचत खाते के खाताधारकों को व्यक्तिगत बीमा कवर के साथ-साथ अन्य वित्तीय लाभों की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।