थलीसैंण में आयोजित हुआ बहुउद्देश्यीय शिविर
पौड़ी । उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकासखंड थलीसैण के कैन्यूर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग किया। शिविर में आयोजित जनता दरबार में डा. रावत ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। व विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएं, जिससे वह उस योजना का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनता के हित में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता विकास करना है, जिससे आम जनमानस को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। इस दौरान उन्होंने शिविर में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण भी किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।