उत्तराखण्ड
31 को रहेगा दीपावली का अवकाश
![](https://www.digitaluttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241029_223056-600x470.jpg)
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक अधिसूचना संख्या-1881/xxxi (15) G/23-74 (सा0) / 2016, दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 के द्वारा दीपावली पर्व हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश दिनांक 01 नवम्बर, 2024 (शुक्रवार) में संशोधन करते हुए दिनांक 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त के अतिरिक्त दिनांक एक नवम्बर को कार्यालय खुले रहेंगे।