प्रवासी सम्मेलन आयोजित
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून विश्वविद्यालय में हुए “प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन“ में प्रवासी उत्तराखंडियों से राज्य के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने इस दौरान का प्रवासी उत्तराखंड परिषद के गठन का भी ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने “प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन“ में प्रवासियों की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा, अनुसंधान, ब्यूरोक्रेसी, फिल्म निर्माण, उद्योग, व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान उत्तराखंड से हैं। भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस विपिन रावत भी इसी भूमि से थे।उन्होंने कहा कि प्रवासियों ने उत्तराखंड की भाषा, संस्कृति और संस्कारों को कभी नहीं छोड़ा। प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन सभी को उत्तराखंड की मिट्टी से फिर से जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उत्तराखंड अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं सहयोग से प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, पेयजल सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से मजबूत हो रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य भी तेजी से चल रहा है। एयर कनेक्टिविटी को मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही UCC का कानून राज्य में लागू किया जाएगा। देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण रोधी कानून और दंगा रोधी कानून लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि लैंड जिहाद के खिलाफ भी मुहिम चलाकर प्रदेश भर में 5000 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। नीति आयोग की रिपोर्ट में सतत विकास के लक्ष्यों के इंडेक्स में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। राज्य ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में एचीवर्स तथा स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर्स की श्रेणी में है। एक वर्ष में बेरोजगारी दर 4.4 प्रतिशत कम हुई है। राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नई फिल्म नीति को भी मंजूरी दी है.पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडियों ने अपने संघर्ष और परिश्रम के बल पर देश के कोने-कोने में अलग पहचान बनाई है। विधायक विनोद चमोली,मेयर (लखनऊ) सुषमा खर्कवाल,फिल्म कलाकार हिमानी शिवपुरी, केंद्र सरकार में सचिव सुनील बर्थवाल, राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत, किशोर उपाध्याय, सविता कपूर, विधायक सुरेन्द्र मैठाणी, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, भारत कुकरेती भी उपस्थित