देहरादून। ओएनजीसी चौक के पास सोमवार रात को हुए भीषण सड़क हादसे में देहरादून में कॉलेज में पढ़ने वाले तीन युवक व तीन युवतियों की मौत हो गई जबकी एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को इनोवा कार बल्लूपुर चौक की ओर आ रहा था। इसी दौरान किशन नगर चौक की ओर से आ रहे कंटेनर से भिड़ंत हो गई। हादसे इतना भीषण था की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन युवकों और तीन युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से निकाला और 108 से कोरोनेशन, दून अस्पताल और इंदिरेश अस्पताल भेजा गया। जबकी घायल युवक को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान कुणाल कुकरेजा (23) पुत्र जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, गुनीत (19) पुत्री तेज प्रकाश सिंह साई लोक जीएमएस रोड देहरादून, नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड, देहरादून,अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कावली रोड देहरादून, ऋषभ जैन (24) पुत्र तरुण जैन निवासी राजपुर रोड, जबकी घायल युवक की पहचान सिद्धेश अग्रवाल (25) पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड के रूप में हुई है।
उत्तराखण्ड