उत्तराखण्डराजनीतिक
केदारनाथ में चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ा
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में 20 नवम्बर को होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रचार जोर पकड़ चुका है। भाजपा, कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी चुनावी जनसभा कर मतदाताओं से अपने प्रत्याशी के प़क्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस बीच, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया है कि प्रशासन ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां कर ली है। मतदान के दिन केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र के सभी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहेगा।