प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों की बैठक
उत्त्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छह मार्च के प्रस्तावित हर्षिल मुखवा दौरे को लेकर जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को दौरे से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बर्फबारी के कारण सड़क, बिजली और संचार सेवाओं के बाधित होने पर इनकी तुरंत बहाली के लिए प्रभावी प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ सभी व्यवस्थाओं का वैकअप प्रबंध तैयार रखने को कहा। गौरतलब है कि पूर्व में प्रधानमंत्री का दौरा बीते 27 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन मौसम बिगड़ने के कारण वैरा संभव नहीं हो सका। अब प्रधानमंत्री के छह मार्च को हर्षिल मुखवा क्षेत्र का दौरा करने की बात सामने आई है। रविवार को इसे लेकर डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने विभिन्न विभागों व संगठनों के अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग बेहतर समन्वय बनाते हुए समय से सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। सीमांत हर्षिल क्षेत्र में सड़क, बिजली व संचार सेवाओं को सुचारू बनाए रखने पर ध्यान दिया जाए। डीएम ने गंगोत्री हाईवे पर हिमस्खलन की संभावना वाले स्थानों पर निरंतर निगरानी रखने, हिमस्खलन व हिमपात होने की दशा में सड़कों को अविलंय खोले जाने के लिए इस क्षेत्र में चिह्नित जगहों पर पर्याप्त मात्रा में मशीनों को तैनात करने के निर्देश दिए। कहा कि इस काम में बीआरओ की सहायता के लिए लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई के स्थानीय डिवीजनों में उपलब्ध मशीनों को भी उपलब्ध कराया जाएगा। डीएम ने हर्षिल में विद्युत आपूर्ति के वैकल्पिक इंतजाम के लिए पर्याप्त क्षमता के जनरेटर की व्यवस्था करने के साथ ही विद्युत लाइनों की फौरन मरम्मत करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हर्षिल क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी संचार व्यवस्था के लिए मोबाइल नेटवर्क के साथ ही सेटेलाइट फोन व विभिन्न संगठनों के वायरलेस नेटवर्क का इस्तेमाल सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सेटेलाइट फोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।



