सतपुली में धूमधाम से मनाई गई होली
सतपुली। नगर पंचायत सतपुली में बड़े धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया। होली पर लोगो ने एक दूसरे को गले लग गुलाल अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महिलाए गली मोहल्ले में एक दूसरे के गुलाल लगाते दिखाई दी। कन्या विद्यालय में 11:00 बजे विधिवत पूजा अर्चना के बाद होली का दहन किया गया।इस अवसर पर सतपुली बाजार के अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं नगर वासी मौजूद रहे। होली की पताका को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने मधु गंगा में विसर्जित किया। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष जयदीप नेगी होली की होलियार टीम मौजूद रही। थानाध्यक्ष सतपुली जगमोहन रमोला एस आई रियाज अहमद एवं एस आई सोहनलाल पुलिसकर्मी संजय पाल सिंह त्रिलोक सिंह रोथाण अमित कुमार,मुकेश दत्त होमगार्ड जसवंत सिंह सहित दर्जन पुलिस कर्मियों ने सतपुलीबाजार के चारों ओर तैनाती रहते हुए शांतिपूर्वक होली का कार्यक्रम संपन्न कराया



