उत्तराखण्ड
हादसे में पिता, पुत्र की मौत

उत्तरकाशी। जिले के पुरोला क्षेत्र में ओवरलोड यूटिलिटी के रुपिन नदी पर बने पुल की रेलिंग से टकराने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसा वाहन के तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होने से हुआ। मृतक मूल रूप से नेपाल के रहने वाले थे और वाहन की छत पर बैठे थे। हादसे के बाद दोनों पुल से नीचे जा गिरे। हादसे में 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। इनमें से 12 को दून अस्पताल रेफर किया गया है, जिनमें सात की हालत गंभीर है। अन्य घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी व उप जिला चिकित्सालय पुरोला में किया जा रहा है। पांच सीटर वाहन में चालक समेत 22 लोग सवार थे।