उत्तराखण्ड
छात्रों को दिया कौशल विकास का प्रशिक्षण
पौड़ी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय)के बी.गोपाला रेड्डी परिसर पौड़ी, में छात्राओं के लिए छह दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महेन्द्रा प्राइड क्लासरूम के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए परिसर की 90 छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया है। यहां छात्राएं कौशल विकास के साथ- साथ व्यक्तित्व विकास का हुनर भी सीखेंगी।कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रशिक्षण दे रही प्रशिक्षक डिम्पल ने बताया कि यह प्रशिक्षण बेटियों की झिझक दूर करने उनके आत्म विश्वास को बढ़ाने और अपनी बात को पुख्ता ढंग से रखने के हुनर पर कैन्द्रित है। अपने को युवतियां साक्षात्कार के लिए कैसे तैयार करें यह सलीका भी इस कौशल विकास प्रशिक्षण में सिखाया जाएगा।


