रक्षामंत्री ने सेनाअध्यक्षों से की सैन्य तैयारियों पर चर्चा की
नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की। इस बैठक में रक्षा मंत्री व सेना प्रमुखों ने आगे की रणनीति और सैन्य तैयारियों पर चर्चा की । उधर पाकिस्तान ने अब तक भारत के कई सैन्य और नागरिक ठिकानों पर अटैक किया है, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्यरात्रि पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए हैं। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भी बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। भारत ने पाकिस्तान द्वारा किए गए सभी ड्रोन व मिसाइल हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया है। वहीं भारतीय सेना का कहना है कि सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
केंद्र सरकार का कहना है कि भारत के नागरिकों में डर फैलाने के उद्देश्य से, विशेष रूप से पाकिस्तान की मुख्यधारा की मीडिया और कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से, एक सुनियोजित मनोवैज्ञानिक अभियान चलाया गया। यह अभियान पूरी तरह से झूठी खबरों और भ्रामक सूचनाओं पर आधारित है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के इस झूठे प्रचार को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है।

