विद्या समीक्षा केन्द्र‘‘ बनकर तैयार
देहरादून। अब प्रदेश के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के आंकड़े ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। इसके संचालन के लिए प्रत्येक जिले में एक-एक नोडल अधिकारी तैनात किये जायेंगे। जल्द ही उच्च शिक्षा में भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाने के लिए स्वीकृत ‘‘विद्या समीक्षा केन्द्र‘‘ बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना से सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के आंकड़े ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे। केंद्र की स्थापना से विभागीय अधिकारी प्रत्येक विद्यालय में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई और उनकी प्रगति का अनुश्रवण व मूल्यांकन ऑनलाइन कर सकेंगे। डाक्टर रावत ने कहा कि आने वाले समय में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कार्मिकों के स्थानांतरण भी विद्या समीक्षा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन किये जायेंगे।