Uncategorized
हादसे में दो की मौत
रुद्रप्रयाग। आज सुबह समय 9:00AM को सीरोबगड के नजदीक एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है जिसमें तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं ।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री नंदन सिंह रजवार द्वारा अवगत कराया गया है की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ व पुलिस की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू प्रारंभ किया जा चुका है। जिसमें कि कार संख्या यूके 13 6341 ऑल्टो k10 कार सिरों बगड़ के समीप सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी है उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह रावत 48 वर्ष जो कि कार चालक थे पहले ही कार से निकल चुके थे इसके अतिरिक्त मीनाक्षी देवी उम्र 45 वर्ष व कमला देवी उम्र 60 वर्ष गाड़ी में मौजूद थे सभी लोग अगस्तमुनि के कुमेडी गांव के रहने वाले हैं । पुलिस के द्वारा घायल व मृत ब्यक्तियो का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुचाया गया ।