डीएम ने ली कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक
पौड़ी। चार जुलाई से शुरु होने जा रही कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी डाक्टर आशीष चौहान ने जिला कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नीलकंठ क्षेत्र में कांवड यात्रियों के आवागमन को सुलभ व सुगम बनाने के लिए समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा की तैयारियों की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष कांवड़ यात्रियों की संख्या में बहुत अधिक इजाफे की सम्भावना व्याप्त है जिसे देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नीलकंठ क्षेत्र में उन्होंने, पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत की निरंतर व निर्बाध व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। कहा कि तीन दिन के भीतर क्षेत्र का स्थालीय निरीक्षण किया जायेगा। स्पष्ट किया कि निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही मिलने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि वे एक करोड़ कांवडियों के आवागमन की सम्भावना को लेकर तमाम बुनियादी सुविधाओं को समय से जुटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने गर्मी के मौसम में यात्रियों के निर्जलीकरण होने से बचाने के लिए पेयजल के स्टैण्ड पोस्ट, पर्याप्त शौचालय व साफ-सफाई पर विशेष रुप से ध्यान देने को कहा है। बाघखाला से नीलकंठ के पैदल मार्ग पर उरेडा विभाग को स्ट्रीट लाईट व वन विभाग के अधिकारियों को सफाई नायक तैनात करने के निर्देश दिये हैं।