Uncategorized
रसोई गैस की कीमत में उछाल
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस की कीमत में एक बार फिर से वृद्धि कर दी है। यह बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। देश भर में एक बार फिर से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये की बढोत्तरी कर दी गई है। राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,7 सौ 97 रुपये 50 पैसे में मिलेगा। कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,908 रुपये हो गई है। पिछले महीने इनकी कीमत 1,885.50 रुपये थी। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,749 रुपये हो गई है जो पिछले महीने 1,728 रुपये था। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,968.50 रुपये है जबकि अगस्त में इसकी कीमत 1,942 रुपये थी। पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 103 रुपये की बढोत्तरी की गई थी।