बेकाबू वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, मौत
देहरादून । सोमवार को एक वाहन ने बाईक सवार को रौंद दिया। हादसे में जोमैटो के डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। वहीं आरोपित सीवर का टैंकर चाक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार थाना पटेलनगर क्षेत्र में आज सुबह बाइक सवार युवक माजरा की ओर जा रहा था। तभी माजरा कट के पास एक सीवर टैंकर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है। मृतक की पहचान अमरीश कुमार(38) पुत्र हरपाल निवासी मुसाइक पोस्ट ऑफिस मुसाइक मुजफ्फराबाद, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, के रूप में हुई।मृतक जोमैटो में डिलीवरी बॉय का कार्य करता था। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।