Uncategorized
कांग्रेस ने हरिद्वार, नैनीताल के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की
देहरादून। नई दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ कई दौर की बैठकों के बाद हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। हरिद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेन्द्र रावत को टिकट दिया गया है, जब की नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय सीट से प्रकाश जोशी को मैदान में उतारा गया है। इसके साथ कांग्रेस राज्य की पांचों सीट पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है।