Uncategorized

मुंबई महा

जनमंच टुडे। मुंबई 

उत्तरांचल महासंघ, मुंबई ने उत्तराखंड भवन,वाशी, नई मुंबई में  युवा शक्ति समारोह का आयोजन किया। इस दौरान उत्तराखंड मूल के उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों  को  सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न कार्य क्षेत्रों में कार्यरत उतराखण्ड के युवा पेशेवरों को संवाद स्थापित करने के लिए एक वैचारिक संबोधन का भी आयोजन किया  गया।

 

इस अवसर पर उत्तरांचल महासंघ की अध्यक्ष आनन्दी गैरोला ने छात्रों से कहा कि कहा आप देश का भविष्य हैं। आप जिस भी क्षेत्र में आगे जाएं उस क्षेत्र  में सफलता के झंडे गाड़े और उस क्षेत्र में नेतृत्व करें और अपने माता, पिता और प्रदेश का नाम रोशन करें।   इससे अन्य छात्रों को भी आपसे प्रेरणा मिलेगी। श्रीमती गैरोला ने कहा कि शिक्षा में भक्ति जैसी भावना होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप कभी  अहंकारी न बने। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता, आगे बढ़ने का एक ही रास्ता है, मूलमंत्र है वह है  मेहनत। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए आप लगातार मेहनत और प्रयास  करें ।कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं होता बल्कि समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण होता है। विद्यार्थियों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके अभिभावक किसान हैं या मजदूर हैं तो एक अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकते। अच्छी मेहनत होनी चाहिए । उन्होंने इस दौरान अगली शिक्षा के लिए लगन और मेहनत की जरूरत है। आगे की शिक्षा तथा लक्ष्य के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरों पर उत्साह व उल्लास की झलक दिखी। उनके अभिभावक भी अपने बच्चों की उपलब्धि पर गौरवान्वित दिखे।

 

कक्षा 10 , 12  और स्नातक स्तर के छात्रों के अभिनंदन हेतु एक सत्कार समारोह आयोजित किया था l उसी कार्यक्रम के विस्तार में महासंघ ने रविवार,28 अप्रैल,2024 को प्रवासी उत्तराखण्डी युवाओं हेतु अपने बैनर तले Youth Connect Programme का मंचन किया।

 

 कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी शंकाएं,अपनी आकांक्षाएं, अपने लक्ष्य और अपनी सीमितताओं का जिक्र किया। अभिभावकों ने कहा कि  महासंघ को छात्रों की सुविधा व लाभ के लिए समय ,समय पर ऐसे कार्यक्रम करते रहने चाहिए ताकि उन्हें पथ प्रदर्शक मिल सके।

आमंत्रित युवा पेशेवरों ने  इस दौरान छात्रों को मेहनत,धैर्य और अपनी क्षमताओं का अवलोकन कर अपने लिए सही फील्ड चुनने को कहा।

प्रिंसिपल पद्मा नेगी, रिलायंस में इंजिनियर आशीष चौहान, उद्यमी नीतेश चंद्र कापड़ी, Business Development Manager राहुल सनवाल, Software Engineer प्रतीक चंद, ICICI Insurer दिनेश रावत, Charted Accountant नरेंद्र राठौर,Commercial DGM-finance हंसराज ओझा, Software Engineer देवराज सिंह और Multi Tasking तुषार कोटियाल  ने छात्रों को आश्वासन दिया कि समय, समय पर उनका मार्ग दर्शन किया जाएगा। उत्तरांचल महासंघ, मुंबई की अध्यक्षा आनंदी गैरोला ने अतिथिगणों बहादुर सिंह बिष्ट, संजय सनवाल, हरीश बोरा, कुंदन सिंह गड़िया, हर्ष मनराल सहित  महासंघ के भूपेश गौनियाल  कुसुम गुसाईं , भीम सिंह राठौर, आचार्य जयानंद सेमवाल व कैलाश उदय चन्द और समस्त कार्यकारिणी  के समस्त पदाधिकारियों सहित, छात्र और अभिभाक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button