उत्तराखण्ड
टोकन सिस्टम से होंगे दर्शन
चमोली। बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए इस बार टोकन व्यवस्था लागू की गई है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बद्रीनाथ धाम में दर्शन स्लॉट टोकन वितरण एवं कतार प्रबंधन की व्यवस्थाओं लेकर बैठक ली। आपकों बता दे कि क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के तहत बद्रीनाथ धाम में पहुंचने पर तीर्थयात्रियों को पर्यटन विभाग के रजिस्ट्रेशन काउंटर में अपना रजिस्ट्रेशन पत्र दिखाना होगा। इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन नंबर क्यूआर कोड से स्कैन करने के बाद तीर्थ यात्रियों को एक टोकन दिया जाएगा। जिसमें बद्रीनाथ दर्शन का समय अंकित होगा। तीर्थयात्री उसी निर्धारित समय पर मंदिर में प्रवेश कर दर्शन कर सकते है।