शतप्रतिशत रहा परीक्षाफल
सतपुली। सतपुली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम इस बार शत–प्रतिशत रहा। 12वीं विज्ञान वर्ग में 42 विद्यार्थी व वाणिज्य वर्ग में 29 विद्यार्थी जबकि 10वीं में 77 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें से सभी उत्तीर्ण रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य डाक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उन्होंने बताया कि 12वीं विज्ञान वर्ग में आयुष ढौंडियाल 91.17 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, सचिन राणा 90.17 प्रतिशत लेकर द्वितीय तथा अदिति 89.83 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। 12वीं वाणिज्य वर्ग में आकाश ध्यानी 93.17 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, कोमल 89.67 प्रतिशत लेकर द्वितीय तथा प्रियांशु रावत 89.17 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 10वीं में अदिति कुशवाहा 99 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, देवेश असवाल 96 प्रतिशत लेकर द्वितीय तथा श्रृष्टि 95.67 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे।